अध्यापकों की अनुपस्थिति के चलते बीईओ ने संभाली कमान

*अध्यापकों की अनुपस्थिति के चलते बीईओ ने संभाली कमान

संवाददाता जौनपुर उपेंद्र रितुरगं

जौनपुर।सुईथाकलां शासन प्रशासन चाहे कोई भी हथकंडा अपना ले, पर गुरूजन अपने लेट लतीफी से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में सब पढ़े सब बढ़े का सपना कैसे साकार होगा?यह एक चिन्तनीय विषय उभर कर सामने आ रहा है।

बुधवार को कुछ ऐसा ही मामला शिक्षा क्षेत्र के बघरवारा स्थित बेसिक स्कूल का प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि टाइम एण्ड मोशन को धता दे वहां पर तैनात शैक्षणिक कर्मी प्रार्थना सभा तक विद्यालय पहुंचने में देरी की। जबकि निरीक्षण करने पहुंचे स्थानीय खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य मौके पर 08.04मिनट तक सभी को अनुपस्थित देख दंग रह गए। फिलहाल गुरूजनो की अनुपस्थिति में उन्होंने स्वयं प्रार्थना सभा की कमान संभालते हुए दैनिक गतिविधियों को गति देना अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझा। पूछने पर उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी अनुपस्थित थे,पर बाद में आ गए। ऐसे में सवाल यह उठता है कि यदि यही स्थिति रही तो सरकार के सब पढ़े सब बढ़े का सपना कैसे साकार होगा ?यह एक चिन्तनीय विषय आम जनमानस के सामने उभर कर आ रहा है।