अवैध शराब के साथ आठ आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब के साथ आठ आरोपी गिरफ्तार

– शराब बरामद
रिपोर्ट अर्जुन कश्यप

चित्रकूट ब्यूरो: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदेर्शन में अवैध शराब निमार्ण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने आठ आरोपियों को 162 क्वाटर्र देशी शराब तथा 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसमें थाना मानिकपुर के अपराध निरीक्षक प्रभुनाथ यादव व उनकी टीम द्वारा आरोपी सत्यनारायण पुत्र नंदलाल कोल निवासी उमरी थाना मानिकपुर को 20 क्वाटर्र देशी शराब के साथ, थाना भरतकूप के उपनिरीक्षक पवन कुमार त्रिपाठी व उनकी टीम द्वारा आरोपी श्यामसुंदर पुत्र राजू कुशवाहा निवासी कस्बा व थाना भरतकूप को 20 क्वाटर्र देशी शराब के साथ, उपनिरीक्षक रामकुमार व उनकी टीम द्वारा आरोपी गणेश पुत्र लाल कुशवाहा निवासी बौद्ध नगर कस्बा व थाना भरतकूप को 21 क्वाटर्र देशी शराब के साथ, थाना राजापुर के उपनिरीक्षक इमरान खान व उनकी टीम द्वारा आरोपी प्रभुदयाल पुत्र सुग्रीव निवासी नादिनकुमिर्यान थाना राजापुर को 20 क्वाटर्र देशी शराब के साथ, थाना रैपुरा के उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र पांडेय और उनकी टीम द्वारा आरोपी ऊषा पत्नी राजकरण और निवासी गुहाई पूरवा मजरा जरदहा थाना रैपुरा को 24 क्वाटर्र देशी शराब के साथ, थाना सरधुवा के उपनिरीक्षक मुन्नीलाल व उनकी टीम द्वारा आरोपी बल्लू निषाद पुत्र रज्जू निषाद निवासी अमवा थाना सरधुवा को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ, उपनिरीक्षक राजेश कुमार राय व उनकी टीम द्वारा आरोपी पप्पू यादव पुत्र रंजीत यादव निवासी अकीर् थाना सरधुवा को 20 क्वाटर्र देशी शराब के साथ तथा थाना मऊ के उपनिरीक्षक इंद्रजीत गौतम व उनकी टीम द्वारा आरोपी गया प्रसाद पुत्र राम अवतार प्रजापति निवासी कोंपा थाना मऊ को 22 क्वाटर्र देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध सम्बन्धित थानों में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतगर्त अभियोग पंजीकृत किए गए।
——————–

शिक्षक के घर से हुई लाखों की चोरी चित्रकूट। पुलिस की उदासीनता से शहर में चोरियों की बाढ़ सी आ गई है। होली पवर् पर आधा दजर्न स्थानों पर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटनायें अंजाम दी है। एसडीएम कॉलोनी कवीर् के पूवर् माध्यमिक विद्यालय छछेरिहा में कायर्रत शिक्षक श्याम सुंदर यादव के घर में होली के दूसरे दिन सूना घर पाकर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। पत्नी बबिता यादव बच्चों समेत मायके गई थी। घटना की रिपोटर् पीड़ित शिक्षक ने कोतवाली कवीर् में दजर् कराई है। पुलिस को दी तहरीर में श्याम सुंदर ने बताया कि वह 27 माचर् को सवेरे साढे आठ बजे स्कूल गए थे। छुट्टी बाद स्कूल से लौटकर आये। रात साढे आठ बजे घर लौटे तो घर का ताला व अलमारी का ताला टूटा था। घर का सामान बिखरा पड़ा था। छोटे-छोटे डब्बों में जेवरात रखे थे, वह खाली पड़े थे। जिनकी कीमत लगभग 6 से 7 लाख रुपये है। 50 लाख नगदी भी शामिल है। चोर छोटे बच्चों के गुल्लक भी नहीं छोड़े, उन्हें भी तोडकर पैसे ले गए। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया कि पीडित शिक्षक की तहरीर पर चोरी का मामला दजर् कर लिया गया है। विवेचना बाद चोरी का खुलासा होगा। —————————-