आकर्षण का केंद्र बने मोहम्मद साहब लिखे बकरे की कीमत लग चुकी है 2 लाख

आकर्षण का केंद्र बने मोहम्मद साहब लिखे बकरे की कीमत लग चुकी है 2 लाख

किसान ने कहा कि जरूरतमंद को बेचेंगे बकरा

रिपोर्ट अर्जुन कश्यप

पहाड़ी चित्रकूट पहाड़ी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बसहर में एक किसान के पास मोहम्मद साहब लिखे बकरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इमाम मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद साहब लिखें बकरा खास है। काले कलर के बकरे में अरबी से मोहम्मद साहब लिखा हुआ है। बताया कि मोहम्मद अल्लाह के रसूल हैं पीठ या सीने पर मोहम्मद लिखा हो उसे मुसलमान भाई बड़े एतराम व मोहब्बत से खरीदते हैं और कुर्बानी के वक्त कुर्बानी करते हैं। किसान चुनकावन ने बताया कि बकरीद में कुर्बानी हेतु बढ़-चढ़कर लोग हिस्सा लेते हैं। बकरे का वजन लगभग 80 किलो से ऊपर है। मोहम्मद साहब लिखें बकरे की खरीदारी के लिए महाराष्ट्र के मुंबई लुधियाना सूरत दिल्ली कर्नाटका मध्य प्रदेश के मझगवां एवं उत्तर प्रदेश में झांसी कानपुर बांदा जनपद के ओरन, फतेहपुर से किसानों ने संपर्क कर चुके हैं। पुणे के एक व्यापारी ने बकरे की कीमत200000 तक लग चुकी है परंतु अभी तक बकरे को बेचा नहीं।मोबाइल नंबर 7041998652,6390364742,7380336499मे संपर्क कर सकते हैं। किसान ने कहा कि बकरीद के समय आने वाला है जरूरतमंद जो ज्यादा कीमत लगाएगा उसी को मोहम्मद साहब लिखे बकरे को बेच देंगे।