आज एआरटीओ कायार्लय में शिविर लगाकर होगी वाहनों की फिटनेस जांच

आज एआरटीओ कायार्लय में शिविर लगाकर होगी वाहनों की फिटनेस जांच

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह
Mo 7905851055

चित्रकूट: स्कूली एवं यात्री वाहनों की फिटनेस जांच के लिए बीती 1 अगस्त से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत रविवार को एआरटीओ कायार्लय में शिविर लगाकर वाहनों की फिटनेस की जाएगी। आरटीओ उदयवीर सिंह ने स्कूल संचालक और वाहन स्वामियों से शिविर में फिटनेस जांच करवाने की अपील की है।

    संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवतर्न बांदा उदयवीर सिंह ने बताया कि फिटनेस समाप्त होने से वाहन के दुघर्टनाग्रस्त होने की संभावना अधिक रहती है। बिना फिटनेस के वाहन का संचालन अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे वाहनों का संचालन रोकने के लिए परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह के आदेश पर परिवहन विभाग 1 अगस्त से अभियान चला रहा है। इसके तहत वाहनों पर कारर्वाई भी की जा रही है, लेकिन लोगों की सुविधा को भी विभाग ध्यान में रखे हुए हैं। इसी के तहत रविवार को रोज की भांति कायार्लय खुला रहेगा और एक विशेष शिविर का आयोजन स्कूल वाहन और यात्री वाहनों की फिटनेस के लिए किया जाएगा। एआरटीओ कायार्लय पर आयोजित शिविर में वाहनों की जांच कर उनकी फिटनेस की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से वाहन स्वामी परिवहन कायार्लय में आने या जांच के लिए इंतजार करने से बचेंगे। उन्होंने वाहन स्वामियों से शिविर में अनिवायर् रूप से वाहनों की फिटनेस कराने की अपील की है।

———————-