आडिटोरियम के बचे कार्य जल्द करें पूरे: डीएम

आडिटोरियम के बचे कायर् जल्द करें पूरे: डीएम

चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने राजकीय निमार्ण निगम के श्यामा प्रसाद मुखजीर् रुबर्न मिशन योजना से निमार्णाधीन मल्टीपरपज काम्प्लेक्स ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। ये मल्टीपरपज कांप्लेक्स आठ करोड़ 17 लाख की लागत से विभिन्न सांस्कृतिक कायर् व अन्य कायोंर् को 425 लोगों के बैठने की व्यवस्था सरकार कर रही है, ताकि जिले को आडिटोरियम मिल सके।
मंगलवार को जिलाधिकारी ने कायर्दाई संस्था को निदेर्श दिये कि कुसिर्यां व प्रोजेक्टर फीडिंग के बचे कायर् को जल्द पूरा करें। गेट के साथ कैटल कैचर लगायें, ताकि सुरक्षा बनी रहे। एक्सईएन विद्युत को निदेर्श दिये कि जल्द ट्रांसफामर्र लगवायें। कायर्दाई संस्था को निदेर्श दिये कि स्टेज की दीवार को भी रंगीन करायें। जो एंगल लगा है, आकिर्टेक्ट से वातार्कर उस पर फाइबर लगवायें। इंटरलॉकिंग कायर् सही न होने पर डीडीओ को निदेर्श दें कि इंटरलॉकिंग उखड़वा कर सही करायें। गंगाजी की बालू से भरवायें। कायर्दाई संस्था को निदेर्श दिये कि मिट्टी के बचे कायर् की भराई कराकर घास लगवायें। सीडीओ अमृतपाल कौर ने निदेर्श दिये कि प्रतिदिन हो रहे कायोंर् का चाटर् बनाकर भेजें। फील्ड का पानी बाहर निकले, उसके लिए शाॅकपीट बनवायें, ताकि पानी एकत्र न हो सके। निरीक्षण में डीडीओ राजकुमार त्रिपाठी, एक्सईएन विद्युत दीपक सिंह व संस्था के कमर्चारी मौजूद रहे।