आनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों ने बांधी काली पट्टी

आनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों ने बांधी काली पट्टी

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूमा) शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर ऑनलाइन हाजिरी विरोध में जिले के शिक्षकों ने काली पट्टी बांध शिक्षण कायर् एक से पांच माचर् तक विरोध जताने का निणर्य लिया। शासन ने बिना संसाधन दिये शिक्षकों पर नए आदेश थोप रही है। बेसिक शिक्षा को प्रयोगशाला बना दिया है। आए दिन नए प्रयोग किए जा रहे हैं। सभी शिक्षक मानसिक रूप से परेशान हैं।

इसे भी पढ़े जन-औषधि केंद्रों पर जहां मिलनी चाहिए सस्ती दवाएं, वहीं लुट रहे मरीज

शनिवार को शिक्षकों ने कहा कि उन्हें स्वतंत्र रूप से शिक्षण कायर् नहीं करने दिया जा रहा। सभी शिक्षकों ने काली पट्टी बांध शिक्षण कायर् का विरोध जताया। विरोध- प्रदशर्न में जिला कायर्कारिणी व सभी ब्लॉक कायर्कारिणी के शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुहिम में प्रांतीय निदेर्श पर मांडलिक मंत्री सुरेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष विजय पाण्डेय, मिथलेश कुमार यादव, विनय कुमार पाण्डेय, रामकृष्ण पाण्डेय, बद्री नारायण दीक्षित, राधेश्याम सिंह, शिवभूषण त्रिपाठी, वंदना वमार्, ज्योति सिंह, शिव प्रकाश वमार्, गौरव सिंह, सुनील कुमार यादव, नीलाभ गुप्ता, सुजीत कुमार पाण्डेय, संजीव श्रीवास्तव, प्रेमचंद्र शिवहरे, नारायण पाण्डेय, राघवेंद्र तिवारी, ब्रम्हादीन मिश्रा, लवलेश मिश्रा, शिवबाबू शुक्ला, रमाशंकर सिंह, शंकरदयाल राजपूत, खेमराज सिंह आदि शिक्षकों ने विरोध-प्रदशर्न किया। जिलाध्यक्ष विजय पाण्डेय, जिला महामंत्री मिथलेश कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय समेत उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूमा) शिक्षक संघ टीम मौजूद रही।
———————-