आयोग के निदेर्शों अनुसार कराना है लोस चुनाव: डीएम

आयोग के निदेर्शों अनुसार कराना है लोस चुनाव: डीएम

लोस चुनाव बाबत डीएम ने सौंपी जिम्मेदारी

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने लोकसभा चुनाव की विभिन्न व्यवस्थाओं में लगाये नोडल अधिकारियों से कहा कि भारत निवार्चन आयोग की जारी गाइडलाइन अनुसार चुनाव संपन्न कराना है। भारत निवार्चन आयोग के निदेर्शों का पालन करना है। स्वीप बहुत महत्वपूणर् है, ये कायर् अच्छे से किया जाये।

इसे भी पढ़े..बनने के बाद नहीं खुला सामुदायिक शौचालय
बुधवार को कलेक्टेªट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने एडीएम से कहा कि प्राप्त निवार्चन सामग्री संबंधित अधिकारियों को दें। बीडीओ व ईओ मतदान केंद्रों पर छाया-पानी, दिव्यांगजन अधिकारी मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं की सूची, व्हीलचेयर की व्यवस्था करें। सीडीओ से कहा कि सभी बीडीओ व ईओ की बैठक कर मतदान केंद्रों का भ्रमण कर देखें कि कहीं कोई समस्या तो नहीं है, तत्काल निराकरण करें। मतदाता प्रतिशत बढ़ाना है, स्वीप से मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ायें। बूथ लेवल ऑफिसर क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करें। शहर व जिन मतदान केंद्रों में 60 फीसदी से कम मतदान पिछले चुनाव में हुआ है, अधिक फोकस करें। एक्सईएन लोनिवि प्रान्तीय खंड से कहा कि प्रशिक्षण स्थल, पोलिंग पाटिर्यों के रवाना स्थल, मतगणना स्थल पर टेंट, फनीर्चर, बैरिकेडिंग, साउंड, प्रकाश आदि व्यवस्था कर लें। एडीएम न्यायिक से कहा कि जिले में स्थापित प्रिटिंग प्रेस की बैठक कर भारत निवार्चन आयोग के निदेर्श बतायें।
बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, एडीएम नमामि गंगे उमेश चंद्र निगम, एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, एसडीएम मानिकपुर पंकज वमार्, एएसडीएम मो जसीम, कोषाधिकारी रमेश सिंह, डीसी मनरेगा धमर्जीत सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विनय दीक्षित, एक्सईएन लोनिवि सत्येंद्रनाथ, डीएसओ आनंद कुमार सिंह समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।