एण्ट्री और रूट डायवर्जन सूचना: सोमवती/भाद्रपद अमावस्या मेला के लिए यातायात प्रतिबंध

-एण्ट्री और रूट डायवर्जन सूचना: सोमवती/भाद्रपद अमावस्या मेला के लिए यातायात प्रतिबंध

चित्रकूट: आगामी भाद्रपद सोमवती अमावस्या मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, 1 सितंबर 2024 सुबह 5:30 बजे से 3 सितंबर 2024 रात 12:00 बजे तक भारी एवं मध्यम मालवाहनों (आपातकालीन और आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को छोड़कर) का कर्वी नगर एवं मेला क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये प्रतिबंध निम्नलिखित मार्गों पर लागू होंगे:

जीरो प्वाइंट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से रेहुटिया तक प्रयागराज रोड।
लोढ़वारा मोड़ राष्ट्रीय मार्ग 731A से धनुष चौराहा UP, MP गेट देवांगना घाटी तक।
बेड़ी पुलिया चौराहा से निर्मोही अखाड़ा तक।
भरतकूप तिराहा से रामशैय्या, संग्रामपुर तिराहा, खोही होते हुए बहुउद्देशीय सहकारी समिति UPMP बॉर्डर तक।
शिवरामपुर तिराहा से चितरागोकुलपुर तिराहा तक।
लैना बाबा तिराहा से संग्रामपुर तिराहा तक।
चितरागोकुलपुर तिराहा से यार्डलैण्ड स्कूल UPMP बॉर्डर तक।
3 सितंबर के बाद नो-एंट्री और डायवर्जन व्यवस्था: 4 सितंबर 2024 से 30 दिनों या नए आदेश तक निम्नलिखित स्थानों पर सुबह 5:30 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक भारी एवं मध्यम मालवाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा:

लोढ़वारा मोड, राजापुर मार्ग – 5:30 AM से 9:30 PM।
रेहुटिया (रेलवे क्रॉसिंग) प्रयागराज रोड – 5:30 AM से 10:00 PM।
खोह (पुलिस लाइन तिराहा) मानिकपुर रोड – 5:30 AM से 10:00 PM।
शेषनपुरवा मोड़ सोनेपुर, सतना रोड – 5:30 AM से 10:30 PM।
बेड़ी पुलिया बांदा रोड – 5:30 AM से 11:00 PM।
निर्मोही अखाड़ा यूपी एमपी बार्डर से बेड़ी पुलिया तिराहा तक – 5:30 AM से 11:00 PM।
डायवर्जन के निर्देश:

प्रयागराज से बांदा/सतना जाने वाले वाहन: बोड़ी पोखरी चौराहा से राजापुर या मानिकपुर होकर बांदा/सतना की ओर।
बांदा से प्रयागराज जाने वाले वाहन: अतर्रा से बिसंडा, पहाड़ी, राजापुर होकर प्रयागराज।
सतना से प्रयागराज/कौशाम्बी जाने वाले वाहन: बड़ी पाटिन तिराहा से मानिकपुर होते हुए।
दो पहिया एवं हल्के वाहन: जानकी कुण्ड एवं सतना की ओर जाने वाले वाहन धनुष चौराहा से देवांगना घाटी होते हुए जाएंगे।

प्रशासन द्वारा यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए उठाया गया है। सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि दिशा-निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।