एनडीपीएस आरोपी को हुई एक वषर् की सजा

एनडीपीएस आरोपी को हुई एक वर्ष की सजा

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। न्यायालय में लम्बित वादों में गहन पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने को पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह के निदेर्शों के अनुपालन में प्रभारी राजापुर मनोज कुमार व पैरोकार आकाश कुमार की पैरवी से न्यायालय ने एनडीपीएस आरोपी को एक वषर् की सजा व पांच हजार रुपये के जुमार्ना से दंडित किया।
सोमवार को सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सनद कुमार मिश्रा की प्रभावी बहस के चलते न्यायालय अपर जनपद न्यायधीश/एफटीसी (न्यू) सुशील कुमार वमार् ने राजापुर थाने में दजर् एनडीपीएस एक्ट के आरोपी छोटा पुत्र चैबा निवासी तीरधुमाईगंगू को एक वषर् की सजा व पांच हजार रूपये के जुमार्ना से दंडित किया।
ज्ञात है कि 17 मई 2022 को वरिष्ठ दरोगा योगेश तिवारी की टीम ने छोटा को डेढ किलो गांजा समेत गिरफ्तार किया था। उस पर थाने में एनडीपीएस एक्ट दजर्कर विवेचना दरोगा प्रभाकर उपाध्याय ने कर आरोपी के खिलाफ न्यायालय में 16 जून 2022 को आरोप पत्र दाखिल किया था।
————————