कडे निदेर्श पर 42 छात्र-छात्राओं ने छोडी परीक्षा

कडे निदेर्श पर 42 छात्र-छात्राओं ने छोडी परीक्षा

नकलविहीन परीक्षायें शुरु: एसडीएम

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

राजापुर/चित्रकूट। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित हाईस्कूल-इंटरमीडिएट बोडर् परीक्षाओं के प्रथम दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों पालियों की परीक्षायें नकलविहीन हुईं। सवेरे आठ बजे से ही परीक्षाथीर् एवं अभिभावकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। जोनल मजिस्ट्रेट-एसडीएम राजापुर समय-समय पर परीक्षा केंद्रों में छापेमारी करते रहे। परीक्षाथिर्यों में भय होने से कस्बे के तीन केंद्रो में 42 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी।
गुरुवार को उपजिलाधिकारी प्रमोद झा जोनल मजिस्ट्रेट परीक्षक ने बताया कि सरकार की मंशानुसार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षायें शुरु हुईं। नकलविहीन परीक्षा कराने को उप्र सरकार के अध्यादेश के तहत केंद्र व्यवस्थापक समेत कक्ष निरीक्षकों के नकल कराते व प्रश्न पत्र में सही उत्तर बताते पकड़े जाने पर रासुका के तहत कायर्वाही की जायेगी। तुलसी इंटर कॉलेज राजापुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, धीरेंद्र इंटर कॉलेज, गोस्वामी इंटर कॉलेज छीबों, संकट मोचन इंटर कॉलेज बछरन आदि परीक्षा केंद्रों में सघन निरीक्षण हुआ। किसी भी प्रकार की कोई नकल या नकलची नहीं मिला। परीक्षायें शान्तिपूणर् ढंग से हो रही हैं। तुलसी इंटर कॉलेज में 17 छात्र-छात्राओं ने परीक्षायें छोड़ी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजापुर में तीन छात्राओं ने परीक्षा नही दी। धीरेन्द्र इंटर कॉलेज में 22 छात्र-छात्रा हाईस्कूल प्रथम पाली में गैरहाजिर रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों में केंद्र व्यवस्थापक समेत कक्ष निरीक्षकों को नकल विहीन परीक्षा कराने के कडे निदेर्श हैं। राजापुर तहसील क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार फूलचंद यादव ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजापुर, तुलसी इंटर कॉलेज राजापुर का सघन निरीक्षण किया।
———————–