कलयुगी मां ने नवजात शिशु को झाडियों में फेंका

कलयुगी मां ने नवजात शिशु को झाडियों में फेंका

रिपोर्ट रामचंद्र मिश्र

चित्रकूट। मानिकपुर थाने के सरैंया चैकी में राजापुर- सरैंया मागर् किनारे वन विभाग की नसर्री में झाड़ियों में नवजात शिशु के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। चंद्रामारा गांव की महिला ने नवजात शिशु को झाड़ियों में देखा तो उसे अपने साथ ले गई।
नवजात शिशु को झाडियों में फेंकने की ये घटना शनिवार को हुई। बताया गया कि सरैंया मागर् पर वन विभाग की नसर्री में कलयुगी मां नवजात शिशु को छोड़कर भाग गई। शनिवार दस फरवरी को राजापुर -सरैंया मागर् किनारे जीवित नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गई। चंद्रामारा गांव की भोंडी पत्नी लेखपाल शाम छह बजे मायके कबरापुरवा पैदल जा रही थी। नसर्री में झाड़ियों से अजीब सी रोने की आवाज आई तो देखा कि एक कपड़े में खून से लिपटा नवजात शिशु पड़ा है। उसे लेकर वह घर चली आई। दूसरे दिन भोंडी ने चैकी प्रभारी सरैंया को जानकारी दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 12 फरवरी को नवजात शिशु को बाल कल्याण समिति को सौंपा। नवजात शिशु पाने वाली महिला भोंडी पत्नी लेखपाल के पास बच्चे नहीं हैं। वह शिशु का पालन-पोषण करना चाहती है। कानूनी बंदिशों से ये असम्भव प्रतीत हो रहा है।
————————-