कस्बा पहाड़ी में सफाई कर्मी नहीं कर रहे सफाई का कार्य

कस्बा पहाड़ी में सफाई कर्मी नहीं कर रहे सफाई का कार्य

जगह-जगह भारी गंदगी के साथ मुख्य मार्गो के नाली नाला जाम

रिपोर्ट अर्जुन कश्यप

पहाड़ी चित्रकूट एक तरफ संचारी अभियान शान द्वारा चलाए जा रहा है वहीं दूसरी तरफ स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ कागजों में संचालित हो रहा है। ग्राम पंचायत पहाड़ी बुजुर्ग मे ओड एफ प्लस के साथ स्वच्छ भारत मिशन फेस 2 के तहत लगभग 49 लख रुपए खर्च होने के बाद भी कोई साफ सफाई कस्बे में नहीं दिख रही। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कस्बा पहाड़ी में भारी गड़बड़ी है। जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सभी रोड़ों की नालियां गंदगी से बजबजा रही है। मच्छरों का भारी आतंक है। आर्यावर्त बैंक के पास, राजपुर रोड,बिसंडा रोड में जेपी क्लॉथ स्टोर से लगभग 100 मीटर से अधिक नाले में भारी गंदगी देखने को मिल रही है जगह-जगह नाला टूटा हुआ है। एवं कई वर्षों से नाला का सफाई कार्य नहीं किया गया। समाजसेवी सुरेश भारद्वाज, लवकुश यादव,जेपी कुशवाहा, गुप्ता जी किराना स्टोर दीपक महेश केसरवानी राजू अग्रहरि राजाराम अग्रहरि लव कुश अग्रहरि आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कई वर्षों से नाले की सफाई नहीं हुई। कई माह से सफाई कर्मियों के दर्शन दुर्लभ है। कई बार खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं पंचायत सचिव को मौखिक एवं लिखित रूप से शिकायत की गई परंतु आज तक नाले की सफाई का कार्य नहीं कराया गया। संचारी दस्तक अभियान सिर्फ कागजों में संचालित हो रहा है जब ब्लॉक मुख्यालय में गंदगी कंबर लगा है तो गांव के क्या हाल होंगे। ग्रामीणों ने कहा कि आने वाले बरसात के दिनों में भारी गंदगी के साथ घरों में गंदा पानी जाने की आशंका है। वह ग्रामीणों ने बताया कि भारी गंदगी के चलते तमाम तरह की संक्रमित बीमारियां फैलने का खतरा का डर बना रहता है। आखिर क्या कारण है कि उच्च अधिकारी आज तक कस्बा पहाड़ी के नाला की सफाई का कार्य नहीं करा पा रहे। संचारी अभियान,स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है। साफ सफाई की जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है। अब देखना है कि उच्च अधिकारी साफ सफाई कराने के लिए किस कदर कार्य करते हैं। फिर हर लोकसभा चुनाव होना है तथा भारी भरकम गंदगी अधिकारियों के रहमों करम से थमने का नाम नहीं ले रही।