कालिनेम बध स्थली बिजेथुआ धाम खेली जाएगी फूलों की होली । बाबा के भक्तों में उत्साह और उमंग देखकर मन हुआ उत्साहित संवाददाता जौनपुर उपेंद्र रितुरगं जौनपुर । सूरापुर क्षेत्र के जौनपुर -, सुल्तानपुर की सीमा पर स्थित श्री धाम कालिनेम बध स्थली बिजेथुआ महावीरन धाम में आज भक्तों द्वारा खेली जाएगी फूलों की होली। तैयारी में लगे हुए भक्तों को देखकर मन आनंदित हो जाता है वहीं होली में सम्मिलित होने का मन करता है आयोजक सनातन सेना के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिंह बजरंग ने बताया की शाम को धूमधाम से बाबा का श्रृंगार करके सभी भक्तों के साथ अबीर गुलाल और फुलों की होली खेली जाएगी पिछले साल की तरह इस बार भी बाबा हनुमान जी के साथ हम सभी होली का उत्सव मनायेंगेll शनिवार का दिन होने से भीड़ भी अधिक होने की संभावना है शाम को बाबा बिजेथुआ धाम जी में फूलो की होली और अबीर की होली होगी भजन कीर्तन होगा प्रसाद वितरण किया जाएगा। ऐसी श्रद्धा और विश्वास है कि जो बाबा के दरबार में होली खेलकर अपनी घर खेलता है उसकी होली शुभ होती है।

कालिनेम बध स्थली बिजेथुआ धाम खेली जाएगी फूलों की होली ।
बाबा के भक्तों में उत्साह और उमंग देखकर मन हुआ उत्साहित
संवाददाता जौनपुर उपेंद्र रितुरगं
जौनपुर । सूरापुर क्षेत्र के जौनपुर -, सुल्तानपुर की सीमा पर स्थित श्री धाम कालिनेम बध स्थली बिजेथुआ महावीरन धाम में आज भक्तों द्वारा खेली जाएगी फूलों की होली। तैयारी में लगे हुए भक्तों को देखकर मन आनंदित हो जाता है वहीं होली में सम्मिलित होने का मन करता है आयोजक सनातन सेना के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिंह बजरंग ने बताया की शाम को धूमधाम से बाबा का श्रृंगार करके सभी भक्तों के साथ अबीर गुलाल और फुलों की होली खेली जाएगी पिछले साल की तरह इस बार भी बाबा हनुमान जी के साथ हम सभी होली का उत्सव मनायेंगेll
शनिवार का दिन होने से भीड़ भी अधिक होने की संभावना है शाम को बाबा बिजेथुआ धाम जी में फूलो की होली और अबीर की होली होगी भजन कीर्तन होगा प्रसाद वितरण किया जाएगा। ऐसी श्रद्धा और विश्वास है कि जो बाबा के दरबार में होली खेलकर अपनी घर खेलता है उसकी होली शुभ होती है।

बाबा के भक्तों में उत्साह और उमंग देखकर मन हुआ उत्साहित

संवाददाता जौनपुर उपेंद्र रितुरगं
जौनपुर । सूरापुर क्षेत्र के जौनपुर -, सुल्तानपुर की सीमा पर स्थित श्री धाम कालिनेम बध स्थली बिजेथुआ महावीरन धाम में आज भक्तों द्वारा खेली जाएगी फूलों की होली। तैयारी में लगे हुए भक्तों को देखकर मन आनंदित हो जाता है वहीं होली में सम्मिलित होने का मन करता है आयोजक सनातन सेना के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिंह बजरंग ने बताया की शाम को धूमधाम से बाबा का श्रृंगार करके सभी भक्तों के साथ अबीर गुलाल और फुलों की होली खेली जाएगी पिछले साल की तरह इस बार भी बाबा हनुमान जी के साथ हम सभी होली का उत्सव मनायेंगेll
शनिवार का दिन होने से भीड़ भी अधिक होने की संभावना है शाम को बाबा बिजेथुआ धाम जी में फूलो की होली और अबीर की होली होगी भजन कीर्तन होगा प्रसाद वितरण किया जाएगा। ऐसी श्रद्धा और विश्वास है कि जो बाबा के दरबार में होली खेलकर अपनी घर खेलता है उसकी होली शुभ होती है।