किसानों को डीएचओ ने दिखाई खेती

किसानों को डीएचओ ने दिखाई खेती

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। जिला उद्यान अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पांडेय ने जिले में औद्यानिक कायोंर् में उत्कृष्ट कायर् करने वाले किसानों के भ्रमण दल को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।
मंगलवार को बरगढ थाने के बोझ गांव के बोझ फामर् हाउस में वैज्ञानिक ढंग से हो रही पपीता खेती, एप्पल बेर, अमरूद खेती, मुसम्मी खेती, टमाटर खेती, मिचर् खेती व एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत संरक्षित खेती के तहत नवनिमिर्त पाली हाउस को भ्रमण दल को दिखाया। किसानों ने खेतों में ऐसी बागवानी करने का उत्साह दिखा। किसानों ने कहा कि वे लोग भी अब वैज्ञानिक ढंग से शाकाभाजी की खेती व अमरूद, पपीता की खेती करेंगे। बरगढ़ के पास उसरी माफी में किसान की उगाई जा रही स्ट्रॉबेरी को भी किसानों को दिखाया।