किस्त जमा करने को दें मौका

किस्त जमा करने को दें मौका

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। तहसील मऊ के थाना रैपुरा के धौहाईपुरवा मजरा इटवां के संजय कुमार पुत्र रामसंवारे ने श्रीराम फाइनेंस कारपोरेशन प्रालि के प्रबंध निदेशक प्रयागराज को लिखे पत्र में कहा कि शाखा चित्रकूट से तीन लाख रुपये व्यवयास को लोन लिया था। लोन की 13583 रुपये प्रति माह किस्त थी। शाखा से पैसा लेते ही गौतम कास्मेटिक सेन्टर खोलकर धंधा शुरु किया था। समयावधि में किस्तें देता रहा।
सुलह समझौते के आधार पर कराएं अधिक से अधिक परिवारिक वादों का निस्तारण – प्रधान न्यायाधीश
रविवार को पीडित संजय कुमार ने कहा कि कुछ समय बीतने के बाद दुकान बन्द हो गई। समयावधि में किस्त नहीं दे सका। कम्पनी के एजेंटों ने परेशान कर मानसिक रुप से जलील किया। एजेंटों की धमकी से वह घबरा गया और परेशानी में धंधा न चलने से मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता। लोन जमा करने में जानबूझकर हीला-हवाली नहीं की। उसे लोन का पैसा जमा करने को एक वषर् का समय दिया जाये। पीडित ने इस बाबत पंजीकृत पत्र जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी भेजा है।
——————-