केन्द्र-प्रदेश में खिलाडियों को दी है सुविधा: सांसद

केन्द्र-प्रदेश में खिलाडियों को दी है सुविधा: सांसद

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। खेल निदेशालय के निदेर्श पर जिला स्तरीय चार दिवसीय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सांसद आरके सिंह पटेल ने किया।
गुरुवार को सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार की दी जा रही खेल सुविधाओं में पहले कभी खिलाड़ियों को इतनी सुविधायें व पुरस्कार नहीं मिलते थे। जितनी भाजपा सरकार में मिल रही हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल व खिलाड़ियों को उत्तम सुविधा व व्यवस्थायें खेलो इंडिया के तहत दी हैं, आज तक कभी नहीं मिली। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को लगातार पुरस्कार देकर सम्मानित कर रही है। आगामी समय में जिले के खिलाड़ी भी परदेसी व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर चित्रकूट का नाम रोशन करेंगे।
इसे भी पढ़े…जुआ आरोपी को जेल में बिताई अवधि-दो सौ का जुमार्ना
विजयी खिलाड़ियों को सांसद ने पुरस्कार बांटे। जिला सहकारी बैंक चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी विजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत व आभार जताया। खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि को बैच लगाकर व निणर्यको तथा अधिकारियों-खिलाड़ियों ने माला पहनकर मुख्य अतिथि का स्वागत-अभिनंदन किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी शैलेश उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, सचिन मौजूद रहे। प्रतियोगिता संपन्न कराने में श्याम सुंदर, कृष्णा, फिरोज अंसारी, अंगद सिंह, अख्तर हुसैन, सतीश, कीतिर् रानी, विशाल, ऋषि ने सहयोग दिया।