कैदियों को मिले अनुमन्य सुविधायें: डीएम

कैदियों को मिले अनुमन्य सुविधायें: डीएम

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने जिला कारागार का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरा संचालन, महिला बैरक में बन्द महिलाओं के खान-पान आदि बाबत जानकारी की। हाई सिक्योरिटी बैरक में कैदियों की तलाशी कराई।
सोमवार को डीएम-एसपी ने जिला कारागार में बैरक नंबर 5-6 में बन्द कैदियों की तलाशी कराकर कैदियों के हालचाल जाने। उन्होंने अधीक्षक कारागार को निदेर्श दिये कि कैदियों को मेन्यू अनुसार खानपान व्यवस्था करें। महिला बैरक के अंदर की दीवारों पर रामायण कालीन पंक्तियों व चित्रो की पेंटिंग करायें। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा दृष्टि से सही ढंगसे चलते रहंे। कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। कैदियों को जो सुविधायें अनुमन्य हैं, उसी अनुसार व्यवस्था करें। निरीक्षण में अधीक्षक जिला कारागार शशांक पांडेय, जेलर संतोष कुमार वमार्, उपकारापाल रजनीश कुमार सिंह, कवीर् कोतवाल उपेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।