खाद्य दुकानों में जारी है छापेमारी

खाद्य दुकानों में जारी है छापेमारी

0 25 नमूने लिये: सीआर प्रजापति

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। होली पवर् पर आम जनता को शुद्ध व सुरक्षित खाद्य पेय पदाथर् सुलभ कराने व मिलावटी खाद्य पदाथोंर् के खिलाफ जारी अभियान में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त के आदेश व जिलाधिकारी के निदेर्श पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की।
शनिवार को तहसील राजापुर में नायब तहसीलदार पुलिस बल के साथ खोया व मिठाई के तीन नमूने लेकर जांच को प्रयोगशाला भेजे गये। जिले में खाद्य दुकानों का निरीक्षण किया। सहायक आयुक्त खाद्य डॉ सीआर प्रजापति ने बताया कि प्रवतर्न टीम जिले में जगह-जगह छापेमारी कर विभिन्न खाद्य पदाथोर् पेडा, पनीर, रिफाइंड तेल, सरसो तेल, कचरी, दूध, दही, खोया आदि के 25 नमूने लिये हैं। नमूनों की जांच को प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोटर् मिलने पर सम्बन्धित खाद्य कारोबारी पर कानूनी कायर्वाही की जायेगी। खाद्य कारोबारियों को चेताया कि सुरक्षित खाद्य पदाथोर्ं के क्रय-विक्रय व लेबलिंग तथा पैकेजिंग बाबत जानकारी दी।
————————-