गांव-बूथ स्तर पर मतदाताओं को बतायें नाम: डीएम

गांव-बूथ स्तर पर मतदाताओं को बतायें नाम: डीएम

रिपोर्ट अर्जुन कश्यप

चित्रकूट। जिलाधिकारी/जिला निवार्चन अधिकारी अभिषेक आनन्द ने सेक्टर ऑफीसरों से कहा कि लोकसभा चुनाव को स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता को गतिविधियों बाबत मुख्य निवार्चन अधिकारी के निदेर्श में लोकसभा चुनाव को राज्य स्तर पर स्वीप गतिविधियों को माचर् के द्वितीय सप्ताह में 9-10 माचर् को प्रत्येक बूथ- ग्राम पंचायत स्तर वाडर् स्तर पर मतदाता जागरूकता को वरिष्ठ अधिकारी के मतदाता सूची पढ़कर सुनाने के निदेर्श मिले है।
इसे भी पढ़े….13 साइबर अपराध पीडितों के खाते में लौटाये 808457 रुपये
गुरुवार को जिलाधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम सूची में दजर् नहीं है, वे अपना पंजीयन करा लें। अपने विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफीसरों से संपकर् कर बूथों में 9-10 माचर् को प्रत्येक बूथ के ग्राम पंचायत स्तर-वाडर् स्तर पर मतदाताओं की जागरूकता को मतदाता सूची पढ़कर सुनाई जाये।