गुटखा व्यापारियों के साथ हुयी लूट की घटना का हुआ अनावरण, 4 लुटेरे गिरफ्तार

गुटखा व्यापारियों के साथ हुयी लूट की घटना का हुआ अनावरण, 4 लुटेरे गिरफ्तार

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदेर्श पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कायर्वाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह के पयर्वेक्षण में एसओजी सविर्लांस प्रभारी एम.पी. त्रिपाठी एवं प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर रीता सिंह तथा उनकी टीम द्वारा बीती 25 मई को कल्याणपुर के जंगलों में गुटखा व्यापारियों के साथ हुयी लूट की घटना का अनावरण करते हुये लूट की घटना कारित करने वाले 4 आरोपियों को लूट के 2 लाख 20 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त 2 बाइक, अवैध तमंचा कारतूस, चाकू, व्यापारी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि बीती 25 मई को हंसराज केशरवानी पुत्र गोविन्द प्रसाद केशरवानी निवासी आयर् नगर ने थाना मानिकपुर में सूचना दी थी कि वह अपने साथी दिलीप केशरवानी पुत्र स्व चन्द्रिका प्रसाद केशरवानी निवासी सुभाष नगर के साथ प्रतिदिन के भांति कल्याणपुर के जंगल से धारकुण्डी रोड होकर वीरसिंहपुर जिला सतना मध्य प्रदेश से गुटखा लेने जा रहे थे। इस दौरान कल्याणपुर के जंगल में 2 बाइकों पर सवार 4 बदमाश उनसे कुल 3 लाख 43 हजार रुपये छीन कर ले गये हैं। इस सूचना पर थाना मानिकपुर में अज्ञात 4 व्यक्ति के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल निरीक्षण किया। साथ ही घटना के अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक मानकिपुर, एसओजी एवं सविर्लांस की टीम को लगाया गया था। बीते रविवार की रात्रि डाडी कोलानी तिराहा के पास से प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर एवं प्रभारी एसओजी सविर्लांस एवं उनकी टीमों द्वारा नारायण कुमार गुप्ता उफर् छोटू निवासी ग्राम वीरपुर मजरा झखौरा थाना धारकुण्डी, यासीन हसन उफर् हसीन निवासी घोघर कन्या पाठसाला के पास कस्बा व थाना सिटी कोतवाली रीवा, रविकान्त यादव निवासी ग्राम सेलौरा मजरा झखौरा थाना धारकुण्डी व अयूब खान उफर् राहत निवासी मोहल्ला निपनिया कस्बा व थाना सिटी कोतवाली रीवा जनपद रीवा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से लूट के 2 लाख 20 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल, तमंचा व कारतूस, चाकू, वादी का की-पैड मोबाइल फोन, 2 आधार काडर् बरामद किये गये।
आरोपियों ने पूंछतांछ में बताया कि उन्हांेने अपने एक अन्य साथी के साथ लूट की घटना बनायी थी। साथ ही घटना को अंजान देकर वह लोग दो मोटरसाइकिल से अलग-अलग दिशाओं में चले गये थे। जिससे कोई हमारा सुराग न लगा सके। लूट के रुपये उन लोगों ने आपस में बांट लिये थे। जिसमें से उन लोगों ने कुछ रुपये खचर् कर दिये हैं। 2 लाख 20 हजार रुपये ही बचें है। अवैध तमंचा व कारतूस तथा चाकू बरामदगी के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध थाना मानिकपुर में आमर््स एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान मानिकपुर थाना के अपराध निरीक्षक प्रभुनाथ यादव, उप निरीक्षक मुकेश सिंह परिहार, रामेश्वर प्रसाद, राजोल नागर, उप निरीक्षक यूटी पवन चैधरी, आरक्षी दीपक कुमार, कमलेश कुमार, प्रमोद पासवान, महिला आरक्षी अंशु सैनी, एसओजी सविर्लांस मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार, आरक्षी रोहित सिंह, ज्ञानेश मिश्रा, रोशन, राघवेन्द्र, गोलू भागर्व आदि मौजूद रहे।