गौकसी: तीन के कब्जे से स्कापिर्यो समेत औजर बरामद

गौकसी: तीन के कब्जे से स्कापिर्यो समेत औजर बरामद

एसपी ने गौकसी का किया खुलासा

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बरगढ थाना क्षेत्र में गौकसी व गौ तस्करी करने वाले तीन लोगों को स्कापिर्यो, दो तमंचा, चार कारतूस, चार छूरा व चार लोहे की स्टील राड व एक बांका समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने पुलिस कायार्लय राघव प्रेक्षागार में पत्रकारों से रुबरु हुए। उन्होंने बताया कि चार फरवरी को बरगढ थाने के महरजा गांव के सूबेदार कोल पुत्र गंगा प्रसाद ने थाने में सूचना दी थी कि उसका बैल व दादूलाल कोल पुत्र मुन्नीलाल कोल निवासी महरजा का बैल बाहर पेड के नीचे बंधे थे। उन्हें अज्ञात लोग ले जाकर जंगल में काटकर मांस ले गये हैं। बैल की मुंडी व मांस तथा खाल पडी है। पुलिस ने गौवध निवारण मामला दजर्कर पुलिस अधीक्षक के निदेर्श पर तीन लोगों को दबोचा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मो फैजान पुत्र अब्दुल निवासी अहमदपुर असरौली थाना पूरामुफ्ती प्रयागराज, मो नैस पुत्र मो इरफान निवासी खेडुहा थाना एयरपोटर् प्रयागराज व सद्दाम पुत्र मो शकील निवासी मरिहाडीह पूरामुफ्ती प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर दबोचा। वह जंगल की ओर पुनः गौकसी करने जा रहे थे। उनके कब्जे से पुलिस ने गलत नम्बर की स्कापिर्यो, दो तमंचे, चार कारतूस, चार छूरा, दो लोहे की स्टील राड, एक बांका बरामद किया। आरोपियों ने पंूछताछ में बताया कि इब्राहिम जुनैद अहमद, अवधेश पासी बैलों को काटकर मांस स्कापिर्यो में रखकर बेंचते थे। बेंचे गौ मांस का पैसा आपस में बांट लेते थे। आरोपियों को पकडने में बरगढ थानाध्यक्ष राकेश मौयर्, दरोगा पवन कुमार प्रधान, दरोगा रामआधार सिंह, सिपाही रंजीत यादव, रोहित यादव व एसओजी टीम के दीवान जितेन्द्र कुशवाहा, नितेश समधिया, सिपाही रोहित सिंह, ज्ञानेश मिश्रा, आशीष यादव, राघवेन्द्र व पवन राजपूत शामिल रहे। पत्रकार वातार् में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ सिटी हषर् पाण्डेय मौजूद रहे।
————————