ग्राम पंचायत सहायकों ने अपनी समस्याओ को लेकर माननीय बांदा चित्रकूट सांसद को दिया ज्ञापन

ग्राम पंचायत सहायकों ने अपनी समस्याओ को लेकर माननीय बांदा चित्रकूट सांसद को दिया ज्ञापन

रिपोर्ट अर्जुन कश्यप

चित्रकूट जनपत के समस्त पंचायत सहायकों द्वारा माननीय बांदा चित्रकूट सांसद श्री आरके पटेल जी को ज्ञापन दिया गया एवं अवगत कराया गया की पंचायत सहायक उच्च शिक्षित व इतने मेहनती और प्रतिभाशाली है परन्तु पंचायत सहायकों की स्थिति वेतन मनरेगा मजदूर से भी कम सुनिश्चित की गई है जो की दयनीय है । इतने कम मानदेय से हम पंचायत सहायकों का दैनिक जीवन व बढ़ती मंहगाई व विकास खण्ड, जिला स्तर पर आने जाने में ही आधा वेतन व्यय हो जाता है और ग्राम निधि से मानदेय के कारण समय से मानदेय प्राप्त नहीं होता है इस प्रताड़ना के चलते आय दिन इस्तीफे दिए जा रहे है जो की निराशा जनक है । पंचायत सहायक अनुबंध के अंतर्गत होने के कारण युवाओं का भविष्य भी अंधकार में है उक्त सभी समस्याओ को लेकर जनपद चित्रकूट के समस्त पंचायत सहायकों द्वारा माननीय बांदा चित्रकूट सांसद श्री आर के पटेल जी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे –

विकास खण्ड कर्वी से पंचायत सहायक उमेश कुमार ग्रा0पं0 मकरी पहरा एवं दिनेश ,ग्रा0 पं0 बंदरी, लक्ष्मी पांडे ग्रा0पं0 खोह ,नंदनी देवी ग्रा0पं0 भारतपुर , विकास खण्ड पहाड़ी से जितेंद्र त्रिपाठी ग्रा0 पं0 भुईहरी माफी, पूर्णिमा मिश्रा ,ग्रा0 पं0 पचोखर , सोनू देवी ग्रा0 पं0 अर्जुनपुर ,विकास खण्ड मानिकपुर से अमित पांडे ग्रा0पं0 गिदुरहा , बलबीर ग्रा0पं0 बगरेही एवं चित्रकूट जनपद के समस्त पंचायत सहायक मौजूद रहे।