घर से भटकी बच्ची को पुलिस ने किया परिजनों के सुपुदर्

घर से भटकी बच्ची को पुलिस ने किया परिजनों के सुपुदर्

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदेर्श पर गुमशुदा/अपहृतों की बरामदगी को जारी ऑपरेशन मुस्कान में चैकी प्रभारी गनीवा राजोल नागर ने घर से भटकी पांच वषीर्य बालिका को परिजनों के सुपुदर् किया।
ज्ञात है कि 28 फरवरी को चैकी प्रभारी गनीवा राजोल नागर क्षेत्र भ्रमण पर थे। उन्हें पांच वषीर्य बच्ची मिली। चैकी प्रभारी की टीम ने प्रयास कर बच्ची के माता-पिता बाबत जानकारी ली तो पता चला कि कोतवाली कवीर् के बूढ़ा सेमरवार के लवलेश प्रजापति की पुत्री कु प्रियंका (5) खेलते-खेलते भटक गयी।
चैकी प्रभारी गनीवा ने बच्ची के पिता से बातकर गनीवा चैकी बुलाकर बच्ची को माता-पिता के सुपुदर् किया। बच्ची को पाकर माता-पिता के चेहरे खिल उठे। परिजनों ने पुलिस के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। टीम में चैकी प्रभारी गनीवा राजोल नागर, सिपाही शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार शामिल रहे।
————————-