चुनावी घोषणा पत्र में लें बाल विवाह समाप्ति: शंकरदयाल

चुनावी घोषणा पत्र में लें बाल विवाह समाप्ति: शंकरदयाल

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। जन कल्याण शिक्षण समिति के सचिव शंकर दयाल ने कहा कि 18 वषर् उम्र तक निःशुल्क शिक्षा व अनिवायर् शिक्षा से 2030 तक बाल विवाह समाप्त हो सकते हैं। प्रदेश व देश के राजनीतिक दलों से इसे चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने का अनुरोध किया है।
रविवार को जन कल्याण शिक्षण समिति के सचिव शंकर दयाल ने कहा कि अंतरार्ष्ट्रीय महिला पखवाड़े पर जारी भारत में लड़कियों के विवाह की आयु बढ़ाने व शिक्षा बाबत भूमिका खोज शोध पत्रिका में बाल विवाह मुक्त भारत के 160 गैर सरकारी संगठन शामिल हैं। रिपोटर् में कहा कि 2030 तक भारत में बाल विवाह समाप्त करने व इस अपराध को समाप्ति को अंतिम बिंदु तक पहुंचाने की राह में हैं। मुफ्त व अनिवायर् शिक्षा हकीकत बनती है तो गति और दिशा मिल सकती है। शोधकतार् पुरूजीत पहराज ने कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत में तीन सौ से अधिक जिलों में सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। 2030 तक देश से सामाजिक अपराध को समाप्त करना है। पचास हजार बाल विवाह रोके गये हैं। दस हजार विवाहों पर कारर्वाई शुरू है। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की सहयोगी संस्था जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति ने मांग की है कि सामाजिक अपराध की समाप्ति को केंद्र व राज्य सरकारें इच्छा शक्ति जतायें। मजबूत कदम उठाकर बाल विवाह को रोकें।