चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस कमिर्यों को एएसपी ने दी हिदायत

चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस कमिर्यों को एएसपी ने दी हिदायत

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। प्रथम, द्वितीय व तीसरे चरण के चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने पुलिस बल की बसों को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।
मंगलवार को एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को जिले से चुनाव ड्यूटी में लगाये पुलिस बल की बसों को पुलिस लाइन से हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस बल को यात्रा व मतदान दौरान बरती जाने वाली सावधानियों बाबत हिदायत दी। निदेर्श दिये कि सतकर् व संवेदनशील रहकर चुनाव ड्यूटी करें, ये महत्वपूणर् कायर् है। लोकतंत्र के महापवर् पर अपना योगदान देकर बूथ पर मतदाताओं के साथ विनम्र बतार्व करें। किसी भी व्यक्ति के मतदान दौरान अव्यवस्था पैदा करने पर या मतदान को शान्तिपूणर् व निष्पक्ष होने से प्रभावित करने पर किसी भी दशा में उसे रोकें। तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों को दें। चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल को लंच बॉक्स, रास्ते के लिये नास्ता व फस्टर् एड किट दी गई। सभी से कहा कि कोई बस से रास्ते में नहीं उतरेगा। सभी कमर्चारी एक साथ गंतव्य तक जायेंगे। इस मौके पर सीओ सिटी राज कमल, सीओ मऊ जय करन सिंह, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण आदि मौजूद रहे।
———————–