चुप्पी तोडो-खुलकर बोलो, रोकें उत्पीडन

चुप्पी तोडो-खुलकर बोलो, रोकें उत्पीडन

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदेर्श पर नोडल अधिकारी/सीओ राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय की देखरेख में थाना भरतकूप के एसपीसी पुलिस अधिकारी बालकिशुन व महिला सिपाही संगीता ने राजकीय इंटर कॉलेज घुरेटनपुर में स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट्स के छात्रों को वृद्धों, बुजुगोंर् एवं दिव्यांगों की सेवा बाबत पाठ पढ़ाया।
बुधवार को स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट की छात्राओं को सुरक्षा-सहायता को महिला व बाल अपराध के बारे में प्रशिक्षित किया। शासन से जारी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी। थानांे में महिला हेल्प डेस्क बाबत जागरूक किया। शासन से विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के पम्पलेट बांटे। स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट को बताया कि उनके साथ हो रहे किसी भी प्रकार के उत्पीड़न बाबत पुलिस से चुप्पी तोड़ो-खुलकर बोलो, ताकि हो रहे उत्पीड़न को रोका जा सके। स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट को गुड-टच, बैड-टच बाबत बताया। अक्सर छोटे-छोटे बच्चों को जानने वाले ही बैड-टच करते हैं। इस बाबत खुलकर बतायें। घर पर छोटे भाई-बहन को भी गुड-टच, बैड-टच के बारे में बतायें।
————————