छलांग कायर्क्रम के तहत शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

छलांग कायर्क्रम के तहत शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह
मो0 7905851055

चित्रकूट: नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउडेशन द्वारा चयनित प्रजायत्न संस्था के द्वारा ईएलएमएस के छलांग कायर्क्रम के तहत गुरुवार को जनपद के विकास खण्ड चित्रकूट के 25 विद्यालयो के नोडल शिक्षको के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण संकुल भवन शिवरामपुर में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बी के शमार्, पिरामल फाउंडेशन के अनिल शुक्ला ने माता सरस्वती का माल्यापर्ण कर किया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा प्रोजेक्ट छलांग के बारे में विस्तार से जाना। उन्होंने कहा कि सभी नोडेल शिक्षक विद्यालयो मे नियमित रूप से खेल गतिविधि कराए। क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निमार्ण होता है तथा स्वस्थ मस्तिष्क के विकास से ही बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे। विद्यालयांे मे चतुथर् श्रेणी कमर्चारी ही विद्यालय की साफ-सफाई को करेगे। इसके बाद पिछले प्रशिक्षण की समीक्षा हुई। शिक्षको ने अपने अनुभव को चाटर् पेपर के माध्यम से साझा किया। साथ ही शिक्षको द्वारा अससेसमेंट परीक्षण किया गया। जिसमे बी एम आई, पुस अप, पाशिर्यल कलर्अप, सिट एंड रीच किया गया। साथ ही सत्र चलाने के लिए फील्ड में ले जाकर डोज हैंड बाल और जीरो काटा गतिविधि शिक्षकों द्वारा कराई गयी। साथ ही खेल गतिविधियो के सिद्धांतों को बताया गया।

    इस मौके पर ईएलमएस आराधना, जिला समन्वयक प्रशिक्षण पुष्पेंद्र, पिरामल से गरिमा, रामकृपा चैरिटेबल ट्रस्ट के जितेंद्र, प्रजायत्न संस्था से अमित, सूयर्कांत, अनुज, प्रेमचन्द्र, नीलू आदि मौजूद रहे।