छात्रों की मौत मामले में जांच शुरु

छात्रों की मौत मामले में जांच शुरु

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह चित्रकूट

चित्रकूट। बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव में बुधवार को हुए विस्फोट में चार छात्रों की मौत मामले में गठित समिति के अध्यक्ष अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने गुरूवार को घटना स्थल का निरीक्षण किया। फाॅरेंसिक टीम के दजर्नभर सदस्यों ने भी घटना स्थल से साक्ष्य संकलित किए।
गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच को एडीजी भानु भास्कर की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की। एडीजीपी रात में ही चित्रकूट आ गए थे। गुरूवार को मंडलायुक्त वीके त्रिपाठी, डीआईजी अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि आगरा व प्रयागराज से फाॅरेंसिक टीम आयी है। विशेषज्ञ जांच का रहे हैं। विस्फोट की प्रकृति, रसायन व विस्फोट के तरीके बाबत सभी पहलुओं में जांच हो रही है। जल्द रिपोटर् तैयार कर निष्कषर् तक पहुंचा जाएगा। विवेचना व शेष कायर्वाही भी तेज गति से हो रही है, ताकि दोषियों को कडी सजा मिल सके।
————————-