जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में 91 जोडे बंधे दाम्पत्य सूत्र में

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में 91 जोडे बंधे दाम्पत्य सूत्र में
रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। समाज कल्याण विभाग ने सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र मऊ-मानिकपुर के सीपी गौतम महाविद्यालय देउंधा में 98 जोडों के सापेक्ष 91 का विवाह कराया।
मंगलवार को सांसद आरके सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, विधायक अविनाशचन्द्र द्विवेदी, सीडीओ अमृतपाल कौर, पूवर् सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने गणेश प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर विवाह शुरु कराया। अतिथियों ने 98 जोडों के सापेक्ष 91 को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश की बधाई दी। सभी के वैवाहिक जीवन की सफलता की कामना की।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट किया। सभी का आभार जताया। विवाह गायत्री शक्तिपीठ के डाॅ रामनारायण त्रिपाठी व सहआचायोर्ं ने सम्पन्न कराया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अजुर्न शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि शक्तिप्रताप सिंह तोमर, डीडीओ राजकुमार त्रिपाठी, बीडीओ शैलेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
———————