जन औषधि केन्द्र में बेंची जाती हैं जेनरिक दवाइयां

जन औषधि केन्द्र में बेंची जाती हैं जेनरिक दवाइयां

रिपोर्ट अर्जुन कश्यप

पहाड़ी/चित्रकूट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में गरीबों के जेब पर डाका डाला जा रहा है। धड़ल्ले से जेनरिक दवाइयां बेंची जा रही हैं। जेनरिक दवाइयां बेंचने के चलते पूवर् में प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र तीन बार सीज किया जा चुका है। फिर भी जेनरिक दवाइयां बेंचना बन्द नहीं हो रहा।
मंगलवार को प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र में जेनरिक दवाई बेंचने का खुलासा हुआ। बताया गया कि केंद्र सरकार ने हर किसी को सस्ती व गुणवत्ता पूणर् दवाइयां सहजता से देने को पूरे देश में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व अन्य स्थानों पर खुलवाये हैं, ताकि लोगों को पेटेंट दवा मिल सके। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से मिलने वाली दवा पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की मोहर लगी रहती है, ताकि किसी प्रकार से जेनरिक दवाइयां न बेंची जा सकें। सरकार के लाख प्रयास के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में तैनात डा अमित सेन व प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालक की मिलीभगत से केंद्र सरकार की योजना गरीब-मजलूमों की जेब पर डाका डाला जा रहा है। मरीज राजा कुशवाहा, सुनीता देवी ने बताया कि वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आये थे। डा अमित ने कुछ दवाइयां अस्पताल की लिखी। कुछ सिरप बाहर से लेने को कहा। जन औषधि केंद्र से ही लेने की ताकीद की। वे जब जन औषधि केंद्र गये तो सिरप पेटेंट न देकर जेनरिक व बिना मोहर लगी दी गई। विरोध पर कोई जवाब नहीं दिया। मरीज गोपी ने बताया कि डाक्टर की लिखी कुछ दवाइयां बाहर स्थित मेडिकल स्टोर से लिया तो डा अमित सेन ने लौटा दिया। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से लाने को मजबूर किया। इस बाबत प्रभारी चिकित्साधिकारी डा उदय प्रताप सिंह से बात करने के प्रयास किये, उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।
———————-