जबरदस्त दुकानदारों के आगे ईओ के आदेश बौने

जबरदस्त दुकानदारों के आगे ईओ के आदेश बौने

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। नगर पालिका परिषद कवीर् के अधिशाषी अधिकारी लालजी यादव के बस स्टैंड-धनुष चैराहा से लेकर पुरानी बाजार चैराहे तक राजमागर् पर अवैध अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है।
शनिवार को नगर पालिका ईओ लालजी यादव ने कहा कि उन्होंने अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को कई बार नोटिस दी है। सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा नगर पालिका खुद अतिक्रमण हटायेगी। बस स्टैंड पर प्रिंस मोबाइल दुकान के सामने बडे पैमाने पर अवैध कब्जा अब भी किये हैं। नोटिस देने के बाद भी ये अवैध कब्जा नहीं हटा रहा। शुक्रवार को पालिका के अभियान दौरान इसने कुछ देर को अवैध कब्जा हटाया था। आज फिर से अवैध ढंग से अवैध कब्जा कर सडक तक दुकान का सामान फैलाये देखा गया। ईओ ने चेताया कि अवैध अतिक्रमण न हटाने पर प्रतिदिन के हिसाब से दस हजार की धनराशि बतौर जुमार्ना अदा करनी होगी।
ईओ के निदेर्श के बाद भी अवैध अतिक्रमण नहीं हटा और न प्रिंस मोबाइल को दस हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुमार्ना हुआ है। ऐसे में ईओ के आदेश जबरदस्त किस्म के दुकानदारों के आगे बौने साबित हो रहे हैं।