जबलपुर से हरिद्वार ट्रेन पुनः चलायें

जबलपुर से हरिद्वार टेªन पुनः चलायें

चित्रकूट। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिला मंत्री हरिशंकर गुप्ता ने रेलमंत्री, रेलवे बोडर् अध्यक्ष, महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे को लिखे पत्र में कहा कि जबलपुर से हरिद्वार ट्रेन का पुनः संचालन जबलपुर से समय बदलाव कर देर रात्रि चलायें। कोरोना में बंद इस टेªन को प्रभु श्रीराम की तपोभूमि से हरिद्वार चारोधाम यात्रा की जाती थी।
गुरुवार को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिला मंत्री हरिशंकर गुप्ता ने कहा कि इस ट्रेन से लोग चारोधाम यात्रा जाते थे। ये धामिर्क क्षेत्र चित्रकूटधाम से अयोध्या तीथर् क्षेत्र से भी जुड़ेगा। जिला मंत्री ने कहा कि लगातार मांग कर रहे हैं, धामिर्क क्षेत्र से धामिर्क क्षेत्र ट्रेन को जोड़ा जाये, ताकि चित्रकूट से वैष्णो देवी, जगन्नाथ पुरी, चित्रकूट धाम से पुणे व चित्रकूट धाम से राजधानी लखनऊ सवेरे संचालित की जाये। चित्रकूट धाम से जबलपुर को एक इंटरसिटी चलाई जाए। ये मांग लम्बे समय से की जा रही है। लगभग 500 वषर् बाद प्रभु श्रीराम मंदिर बना है। जबलपुर से हरिद्वार ट्रेन संचालन जगन्नाथ पुरी वाया चित्रकूट धाम से जुड़ने से चित्रकूट धाम की गरिमा व अयोध्या से श्रद्धालुओं का आवागमन बढेगा। क्षेत्र का विकास बुंदेलखंड क्षेत्र में आय के स्रोत बढ़ेंगे। जिला मंत्री ने कहा कि हर जगह से आस्था ट्रेन चलाई जा रही हैं। मांग किया कि वाया चित्रकूट धाम होकर सभी ट्रेनों का साप्ताहिक संचालन किया जाये। प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट धाम में भगवान ने 12 वषर् बिताये थे। इन ट्रेनों से कई राज्य जुड़ेंगे। धामिर्क क्षेत्र चित्रकूट धाम का विकास व छोटे तथा मध्यम वगर् के लोगों को रोजगार मिलेगा।
———————-