जिलाधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण

चित्रकूट: जिलाधिकारी जिला निवार्चन अधिकारी अभिषेक आनन्द ने बुधवार को लोकसभा सामान्य निवार्चन-2024 को सकुशल शांतिपूणर् संपन्न कराए जाने को लेकर 236-चित्रकूट एवं 237-मानिकपुर विधानसभा के मतगणना स्थल राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर एवं स्ट्रौग रूम का औचक निरीक्षण किया।
जिला निवार्चन अधिकारी ने दोनों विधानसभाओं की मतगणना टेबल, बैरीकेडिंग, पेयजल, शौचालय, कूलर पंखा, प्रकाश व्यवस्था, मीडिया सेंटर आदि का जायजा लिया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि 236-चित्रकूट एवं 237-मानिकपुर विधानसभा के लिए मतगणना एजेंट एवं मतगणना कामिर्कों के लिए मुख्य गेटों पर साइन बोडर् भी लगाया जाए की किस विधानसभा का कौन एजेंट तथा कौन मतगणना कामिर्क प्रवेश करेगा। इसके अलावा जिला निवार्चन अधिकारी ने सीसीटीवी कैमरा के संचालन का भी निरीक्षण किया। जिस पर उन्होंने अपर जिलाधिकारी से कहा कि रैन बसेरा की तरफ से और सीसीटीवी कैमरे बढाए जाएं ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, उप जिलाधिकारी कवीर् सौरभ यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, अधिशासी अभियंता लोक निमार्ण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कवीर् लाल जी यादव आदि मौजूद रहे।