जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में आयोजित जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जमीन से संबंधित समस्याओं को पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर हल किया जाए, ताकि शिकायतकर्ताओं को जल्द राहत मिल सके।


जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सभी शिकायतों का निस्तारण शासन के मंशानुसार होना चाहिए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी जोर दिया कि निस्तारण की प्रक्रिया इस तरह होनी चाहिए कि लाभार्थी को पूर्ण संतुष्टि मिले। उन्होंने समयबद्ध तरीके से कार्रवाई सुनिश्चित करने और शिकायतकर्ताओं को उनकी समस्याओं के समाधान से संतुष्ट करने की भी हिदायत दी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद भी मौजूद रहे और उन्होंने भी शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे, और जिलाधिकारी ने सभी की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह कछवाह