जिलाधिकारी ने ली अटल भूजन योजना की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी ने ली अटल भूजन योजना की समीक्षा बैठक

चित्रकूट: जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्टरेट सभागार में अटल भूजल योजना की समीक्षा बैठक हुई।

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह
Mo 0 7905851055

    अटल भूजल योजना में नोडल अधिकारी सौरभ सरोज ने बताया कि अटल भूजल योजना 25 दिसंबर 2019 से प्रारंभ की गई एक पंचवषीर्य योजना है। भारत सरकार द्वारा संचालित यह योजना उत्तर प्रदेश की 10 जिलों में चलाई जा रही है। जिसे जनपद की 75 ग्राम पंचायत में लागू किया गया है, जिसमें पब्लिक लाइन डिपाटर्मेंट द्वारा किये गये कायोंर् के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी एवं भूमि संरक्षण अधिकारी इकाई प्रथम, द्वितीय और तृतीय को अभी तक अटल भूजल योजना के इन्सेन्टिव मद से किये गये कायोंर् के सभी प्रगति रिपोटर् के साथ मुख्य विकास अधिकारी को आख्या सहित उपलब्ध कराने के लिये निदेर्शित किया। जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई अभियंता को निदेर्शित किया कि तालाबों में इनलेट सही बनना चाहिए। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निदेर्शित किया कि स्पिंगलर, पाइप आदि किसानों को जो दिया जाता है, उनके खसरा खतौनी का सत्यापन सही से करें किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निदेर्शित किया कि जो शासन द्वारा निधार्रित टाइमलाइन दिया गया है, उस लक्ष्य को प्राप्त करें किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।

    इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, लाइन डिपाटर्मेंट से उपायुक्त श्रमरोजगार धमर्जीत सिंह, जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुधीर कुमार, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई प्रमोद मिश्रा, अटल भूजल योजना से एग्रीकल्चर एक्सपटर् दिलीप कुमार श्रीवास्तव, डीईओ अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।