जीवन के हर पहलू में विज्ञान के चमत्कार: एनपी सिंह

जीवन के हर पहलू में विज्ञान के चमत्कार: एनपी सिंह

रामनगर में विज्ञान क्विज प्रतियोगिता संपन्न

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। जूनियर हाईस्कूल में अध्यनरत कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करने की गरज से राष्ट्रीय अविष्कार के तहत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में रामनगर ब्लॉक महात्मा ज्योतिबा राव फुले इंटर कॉलेज परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह की अगुवाई में हुई।

इसे भी पढ़े…चालक को बंधक बना तीन लोगों ने लूटा ट्रक

शनिवार को प्रतियोगिता में प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय व कम्पोजिट विद्यालय से 6-6 छात्र-छात्राओं कुल 305 बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों की क्विज प्रतियोगिता तीन चरणों में हुई, पहले चरण में बीस बहुविकल्पीय प्रश्न दिये गये। दूसरे चरण में बच्चों को दस बहुविकल्पीय व पांच अति लघु उत्तरीय प्रश्न दिये गये। तीसरे चरण में प्रतियोगिता में पांच अंको का साक्षात्कार हुआ। तीनों चरणों में प्राप्त अंकों के योग पर सवोर्च्च अंक पाने वाले सौ छात्र-छात्राओं को एक्सपोजर विजिट को चयनित किया। सवर्श्रेष्ठ बीस छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदशर्नी में हिस्सा लेने को चयनित किया। सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पचास अंकों में मूल्यांकन किया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, स्टेशनरी किट बांटे। उत्कृष्ट प्रदशर्न बीस छात्राओं को विजेता बतौर प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को 1368 रुपये, द्वितीय छात्र को एक हजार रुपये, तृतीय छात्र को आठ सौ रुपये व 17 छात्र-छात्राओं को तीन सौ रुपये प्रति छात्र खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने बांटे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय चैराहा बिनौरा, द्वितीय स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरौंद, तृतीय स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरावल माफी के छात्र को मिला। विद्यालयों के कई छात्रों ने प्रथम 20 में स्थान बनाया। खंड शिक्षा अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को विज्ञान व गणित में रुचि पूणर् शिक्षण को प्रोत्साहित किया। कायर्क्रम में साकेत बिहारी शुक्ला, शिवभूषण त्रिपाठी, अजीत प्रताप सिंह, राधेश्याम वमार्, राम भरोसा यादव, सुशील कुमार राणा, राकेश कुमार पांडे, दयाशंकर वमार् ने योगदान दिया।
————————–