झूला महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

झूला महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह
मो0 7905851055

चित्रकूट: कामदगिरि पीठम की ओर से श्रीकामतानाथ मंदिर परिसर में आगामी 12 दिनों तक चलने वाले झूला महोत्सव का धूमधाम से शुभारम्भ हुआ। प्रत्येक वषर् की भांति इस वषर् भी दिव्य झांकियों एवं भव्य झूला गायन के कायर्क्रम सुबह एवं शाम दोनों पहर होंगे। जिनमें राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक, वादकों समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय एवं स्थानीय कलाकारों की सहभागिता होगी।

  कामदगिरि पीठम के प्रवक्ता अचर्न ने बताया कि श्रीकामतानाथ मंदिर के अधिकारी संत डाॅ मदनगोपाल दास द्वारा भगवान श्रीकामतानाथ की पूजन आरती कर बांके बिहारी लाल को झूले में स्थापित कर झूला झुलाते हुए महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कानपुर के कलाकार विनय व्यास, शैलेंद्र राम, रविकांत छुन्नावनी, रामबाबू सिंह दौहल, पप्पू, अंजना आदि झूला गायन की ऐसी समां बांधी कि दशर्क झूम उठे। महोत्सव प्रतिदिन सुबह 8 से 12 बजे दोपहर तक एवं शाम को 6 से 9 बजे रात्रि तक चलता है। झूला महोत्सव रक्षाबंधन (पूणर्मासी) तक अनवरत चलेगा। जिसमें ख्यातिलब्ध भजन गायक पवन तिवारी (छतरपुर), पंडित लल्लूराम शुक्ल (बांदा), रामजी सोनू त्रिपाठी (मुंबई), प्रसिद्ध नाल वादक दीनदयाल (कानपुर), प्रतिष्ठित मृदंगाचायर् पं अवधैश द्विवेदी आदि के साथ क्षेत्रीय एवं स्थानीय गायक एवं वादक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने बताया कि कामतानाथ मंदिर के झूला महोत्सव में इस वषर् एक शाम राष्ट्रीय कवि सम्मेलन की रूपरेखा भी बनाई जा रही है।