झोलाछाप पर एसडीएम ने दिये कायर्वाही के निदेर्श

झोलाछाप पर एसडीएम ने दिये कायर्वाही के निदेर्श

किसके रहमोकरम पर झोलाछाप चला रहे क्लीनिक

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

मानिकपुर/चित्रकूट। मानिकपुर कस्बा समेत आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ो की तादाद में झोलाछाप डॉक्टर अवैध क्लीनिक व पैथोलॉजी सेन्टर चला रहे हैं। भोली- भाली जनता को लूटने को ये सेन्टर चल रहे हैं।
सोमवार को फिर एक झोलाछाप डॉक्टर ने मरीज का हाथ तोड दिया। आये दिन गलत इलाज से किसी न किसी मरीज की जान जाती है। झोलाछाप के हाथों से मानिकपुर कस्बा स्थित इलाहाबाद बैंक के बगल में डॉ बंगाली दवाखाना डॉ पी राय के नाम से है। पिछले दो-तीन माह पहले एक मरीज की जान ले ली थी। जिम्मेदार अधिकारी घटना के दो-चार दिन तक क्लीनिक बंद होने के बाद पुनः चलने लगते हैं। अधिकारी ऐसे लोगों पर कडी कायर्वाही नहीं कर रहे।
इस बाबत एसडीएम पंकज वमार् ने कहा कि झोलाछाप डाक्टरों को नोटिस जारी की है। प्रभारी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर के डा मनीष कुमार को कायर्वाही के आदेश दिये हैं। देखना है कि कब तक कायर्वाही होती है या फिर इसी तरह झोलाछापों से भोली-भाली जनता लुटती रहेगी।
———————-