टांय-टांय फुस्स हो सकती है जांच

टांय-टांय फुस्स हो सकती है जांच
चार छात्रों के विस्फोट से मौत का मामला

रिपोर्ट अर्जुन कश्यप

चित्रकूट। बुंदेलखंड गौरव महोत्सव दौरान शहर के चित्रकूट इंटर कॉलेज परिसर में हुए धमाके से चार मासूम छात्रों की मौत मामले में जांच जारी है। आतिशबाज कंपनी मालिकों को बुलाकर पुलिस ने चार घंटे तक पूंछतांछ की। कंपनी के कागजात देखे। डीएम ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच एडीएम न्यायिक उमेश निगम को सौपी है।
ज्ञात है कि पुलिस लाइन कक्ष में आतिशबाजी कंपनी इंदौर की डोंप कंपनी मालिक व चार कमर्चारियों से जांच टीम ने पूंछतांछ की। सबसे ज्यादा कंपनी के कागजात व पटाखे कहां से लाते हैं, लाइसेंस व मानक की जानकारी ली। सूत्रों ने बताया कि कई खामियां मिली हैं। घटना बाद कंपनी के हषर् कामगर व पंकज जाट समेत 15 कमर्चारियों को पुलिस ने कोतवाली में बैठाया था। पूंछतांछ पूरी होने बाद फिलहाल उन्हें गंतव्य भेजा है। निदेर्श दिये हैं कि अपने जिले को छोडकर कहीं न जायें। कभी भी पूंछतांछ को बुलाये जा सकते हैं। अभी तक हादसे के दोषी को जांच टीम तय नहीं कर सकी। 72 घंटे से ज्यादा होने के बाद भी जांच टीम को अहम सुराग नहीं मिल सके। अभी तक कोई दोषी तय नहीं हो सके। इससे जाहिर है मामला ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी है। ये मामला जांच के नाम पर टांय-टांय फुस्स करने की प्रशासन की साजिश है।