टाइगर रिजर्व निदेशक सुस्त, खनन माफिया मस्त

टाइगर रिजर्व निदेशक सुस्त, खनन माफिया मस्त

मारकुण्डी-मानिकपुर क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर हो रहा अवैध खनन

रिपोर्ट अर्जुन कश्यप

चित्रकूट। मारकुंडी थाना क्षेत्र के छेरिहा खुदर् के गोंदहा नाला व मानिकपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित बरदहा नाले मे धड़ल्ले से पत्थरों का अवैध खनन हो रहा है। अधिकारियों के संज्ञान मे होने के बाद भी अवैध खननकतार्ओं पर कायर्वाही नहीं हो रही। सवाल है कि किसके संरक्षण में दिन के उजाले में पत्थरों का अवैध खनन हो रहा है।
इसे भी पढ़े..मौसम के मिजाज में छिडी वचर्स्व की जंग
रविवार को तहसील प्रशासन की अनदेखी से रात- दिन अवैध खनन हो रहा है। बताया गया कि दिन-दहाड़े अवैध खनन कर खनन माफिया सरकार को चुनौती दे रहे हैं। सरकारी भूमि पर अवैध खनन हो रहा है। रानीपुर टाइगर रिजवर् क्षेत्र से सटे गांव समाज व वन विभाग क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है। रानीपुर टाइगर रिजवर् के निदेशक डाॅ एनके सिंह खनन माफियाआंे पर मेहरबान हैं। पत्थरों से लदे ट्रैक्टर दिन-रात सड़कों पर खुलेआम दौड़ रहे हैं।
अवैध खनन कर सरकार को करोड़ों रुपये प्रतिदिन राजस्व की क्षति पहुंचा रहे हैं। अवैध खनन के खिलाफ लगाम नहीं लग रही। टाइगर रिजवर् क्षेत्र के निदेशक की सुस्ती के चलते खनन माफिया मस्त हैं।