डीएम ने ली प्रवतर्न एजेसिंयों के साथ नोडल अधिकारियों की बैठक

डीएम ने ली प्रवतर्न एजेसिंयों के साथ नोडल अधिकारियों की बैठक

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट: जिला निवार्चन अधिकारी जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में निवार्चन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार संग्रह के सम्बन्ध में समस्त प्रवतर्न एजेंसियों के साथ नोडल अधिकारियों की बैठक कलेक्टरेट सभागार में हुई।
जिला निवार्चन अधिकारी ने समस्त एफएसटी, एसएसटी टीम के प्रभारियों तथा नोडल एजेंसियों के अधिकारियों को निदेर्श दिए कि भारत निवार्चन आयोग द्वारा विभिन्न प्रकार की वस्तुओं, धनराशि आदि के बारे में जो कायर्वाही के लिए दिशा निदेर्श दिए गए हैं, उसका पालन करते हुए प्रभावी कायर्वाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की जांच के दौरान पकड़ी गई वस्तुओं धनराशि आदि में जो भारत निवार्चन आयोग द्वारा सी-विजिल एप तथा ई एसएमएस लागू किया गया है, उसमें डाउनलोड करके कायर्वाही की जाए। उन्होंने आबकारी, जीआरपी, परिवहन, पुलिस, वन, वाणिज्य कर, एयरपोटर्, डाकघर, सीजीएसटी, आयकर आदि विभागों के अधिकारियों से कहा कि आप लोगों द्वारा जो सीजर की कायर्वाही की जा रही है, उसको एप में डाउनलोड अवश्य करें ताकि वह रिपोटर् में शामिल किया जा सके। वरिष्ठ कोषाधिकारी से कहा कि अब तक जो कायर्वाहियां विभिन्न विभागों द्वारा की गई है, उन सभी सम्बन्धित विभागों से रिपोटर् लेकर प्रस्तुत करें।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कवीर् सौरभ यादव, मानिकपुर पंकज वमार्, मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, राजापुर निष्ठा उपाध्याय, मऊ जयकरन सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।