डीपीआरओ कायार्लय के लिपिक बने भ्रष्टाचारियों के सहयोगी

डीपीआरओ कायार्लय के लिपिक बने भ्रष्टाचारियों के सहयोगी

रिर्पोट सुरेंद्र सिंह कछवाह चित्रकूट

चित्रकूट। जिला पंचायत राज अधिकारी कायार्लय में तैनात वरिष्ठ सहायक जगदीश वमार् व कनिष्ठ लिपिक सुरेन्द्र कुमार चतुवर्ेदी उफर् कल्लू की मनमानी सिर चढ़ कर बोल रही है। भ्रष्टाचारियों को बचाने को हर हदें पार करते दिख रहे हैं।
रविवार को डीपीआरओ कायार्लय के लिपिकों का भ्रष्टाचारियों को बचाने का खुलासा हुआ है। बताया गया कि गांवों में विकास कायोर्ं में हुई धांधली की शिकायत डीपीआरओ कायार्लय आती है, उस शिकायत पर प्रधान व सचिव के खिलाफ कायर्वाही होती है। कायर्वाही को दबाने में इन लिपिकों का हाथ रहता है। इससे प्रधान व सचिव पर कोई कायर्वाही नहीं हो पाती। सदर ब्लाक कवीर् के धौरहीमाफी गांव में मनरेगा से मेडबंदी व समतलीकरण के नाम पर फजीर् ढंग से भुगतान हुए थे। कायर् न होने से किसान ने खुद ट्रैक्टर से खेत का समतलीकरण किया था। जांच बैठी तो सचिव संगीता कुशवाहा के विरुद्ध कायर्वाही डीपीआरओ कायार्लय में दफन हो गई। दूसरी ओर सदर ब्लाक कवीर् में चंद्रगहना गांव में सामुदायिक शौचालय निमार्ण में धांधली की थी। विद्यालय की चहारदीवारी पर सामुदायिक शौचालय की दीवार खड़ी की थी। सामुदायिक शौचालय में टैंक निमार्ण नही कराया। निमार्ण कायर् इतना घटिया था कि समय से पहले जजर्र हो गया। सामुदायिक शौचालय निमार्ण में पूवर् जिलाधिकारी ने रोक लगाई थी। निमार्ण कायर् अन्य जगह कराने के आदेश दिए थे। सचिव अनिल सिंह ने मनमानी कर सामुदायिक शौचालय निमार्ण कराया था, जांच हुई थी, कायर्वाही के आदेश हुए थे, लेकिन ये जांच भी ठंडे बस्ते में पड़ी है। यही आलम मानिकपुर ब्लाक के कोठिलिहाई गांव में देखने को मिला। सामुदायिक शौचालय निमार्ण बिना पूणर् हुए भुगतान हो गया था। हैंडपंप रीबोर के नाम पर फजीर्वाड़ा हुआ था। शिकायत पर जांच हुई थी, लाखों रुपए बंदरबांट सामने आया था। पूवर् सचिव पर आज तक कायर्वाही नहीं हुई। डीपीआरओ कायार्लय लिपिक सुरेन्द्र कुमार चतुवर्ेदी उफर् कल्लू ने मंजूरी के नाम पर फजीर्वाड़ा कर मनमानी ढंग से सरकारी धन का बंदरबांट करवा रहे हैं। सप्लायरों से मनमानी ढंग से वसूली हो रही है। वरिष्ठ सहायक जगदीश वमार् ने सचिवों के विरुद्ध हुई कायर्वाही दबाने का काम कर रहे हैं। सफाई कमीर् से मनमानी ढंग से वसूली की जा रही है। ग्राम पंचायतों के विकास कायोर्ं में सरकारी धन का बंदरबांट करने वाले सचिवों पर होने वाली कायर्वाही ठंडे बस्ते में डालने वाले लिपिकों पर जिला प्रशासन कब शिकंजा कसेगा।