दस परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई समीक्षा अधिकारी परीक्षा

दस परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई समीक्षा अधिकारी परीक्षा

0 कडी जांच के बाद परीक्षाथीर् गये अन्दर
रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह
चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कडे निदेर्शों के चलते जिले में पहली बार उप्र लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा दस परीक्षा केंद्रों में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूणर् माहौल में संपन्न हुईं।
रविवार को परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट पर तलाशी के बाद परीक्षाथिर्यों को परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति मिली। परीक्षा में पंजीकृत 5558 परीक्षाथिर्यों में चार हजार परीक्षाथीर् शामिल हुए। शेष परीक्षाथीर् गैरहाजिर रहे। परीक्षा नोडल अफसर एडीएम श्रीमती बंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा जिले के दस केंद्रों में शांतिपूणर् माहौल में नकलविहीन शासन की मंशानुसार संपन्न हुई हैं। परीक्षा के संचालन को सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों समेत सह केंद्र व्यवस्थापक तैनात थे। चित्रकूट इंटर कॉलेज कवीर् में पंजीकृत 960 परीक्षाथिर्यों में 688 शामिल हुए, जबकि 272 गैरहाजिर रहे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट बतौर जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, केंद्र व्यवस्थापक डॉ रणवीर सिंह चैहान, सह केंद्र व्यवस्थापक डॉ सनत कुमार द्विवेदी के निदेर्श पर परीक्षा हुई। समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को एसडीएम/सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार झा ने निरीक्षण कर जायजा लिया। स्टेटिक मजिस्ट्रेट बतौर जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, केंद्र व्यवस्थापक श्रीनिवास त्रिपाठी, सह केंद्र व्यवस्थापक नरेंद्र मिश्रा की देखरेख में परीक्षा हुई। परीक्षा विभाग के विवेक तिवारी, वीरेंद्र शुक्ला, डॉ प्रदीप कुमार सिंह, रामगोपाल दुबे, डॉ आलोक कुमार शुक्ला, रामबचन सिंह, फूलचंद चंद्रवंशी, तीरथ पटेल, ऋषि कुमार शुक्ला, डॉ रमेश सिंह चंदेल, शंकर प्रसाद यादव, शक्ति सिंह सेंगर, रामशरण, हरिश्चंद्र, ललक सिंह, रमेश कुमार, पुष्पेंद्र, प्रदीप शुक्ला, राकेश सिंह सभी शिक्षकों ने सहयोग किया। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को पयार्प्त पुलिस बल तैनात रहा।
——————–