दस हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार

दस हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार

0 तमंचा-कारतूस, चोरी के जेवरात बरामद

रिपोर्ट अर्जुन कश्यप

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदेर्श पर अपराधियों के खिलाफ जारी कायर्वाही में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ सिटी हषर् पाण्डेय की देखरेख में थानाध्यक्ष बहिलपुरवा राम सिंह की अगुवाई में पुलिस ने दस हजार रुपये के ईनामी अपराधी को तमंचा-कारतूस व चोरी के जेवरात समेत गिरफ्तार किया।
बुधवार को बहिलपुरवा थाने के थानाध्यक्ष रामसिंह व दरोगा भगवतनारायण पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी का ईनामी अपराधी कल्लू रैकवार पुत्र भीखम रैकवार निवासी रामपुर कल्याणगढ़ थाना मानिकपुर मौजूद है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से तमंचा-कारतूस, चांदी के जेवर आदि बरामद हुए। कल्लू रैकवार चोरी के मामले में मानिकपुर थाने से वांछित चल रहा था। उसने देशी शराब ठेके में चोरी की थी। पुलिस पहले भी उसे जेल भेज चुकी थी। उस पर दस हजार रुपये का ईनाम घोषित था। चैकी प्रभारी सरैंया यदुवीर सिंह की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद हुआ। टीम में दरोगा भगवतनारायण, दीवान सज्जन कुमार व सिपाही शक्ति सिंह शामिल रहे।
———————-
इसे भी पढ़े..
भांग गोदाम आड़ में गांजा कारोबारी तीन को हुई 10-10 वर्ष की सजा
चोरी में हुई सजा-जुमार्ना
चित्रकूट। थाना जीआरपी कवीर् में दजर् चोरी व माल बरामद मामले में प्रभारी विवेचना व पैरवी के चलते न्यायालय सिविल जज (सीडि) एफटीसी ने मोहित द्विवेदी पुत्र कल्लूराम निवासी इटखरी कोतवाली कवीर् को न्यायालय उठने तक की सजा व पांच सौ रुपये तथा माल बरामद में पांच सौ रुपये कुल एक हजार रुपये से दंडित किया। लोक अभियोजक हरिओम सिंह व विवेचक दरोगा हेमन्त कुमार सिंह, पैरोकार सुखविन्दर सिंह, कोटर् मोहरिर्र सरिता देवी ने प्रभावी पैरवी की थी।
———————