देश बने आत्मनिभर्र: डाॅ राजीव कुमार

देश बने आत्मनिभर्र: डाॅ राजीव कुमार

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। स्वदेशी जागरण मंच स्वावलंबी भारत अभियान की प्रांतीय परिषद की बैठक रामघाट बड़े मठ में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विचार विभाग के प्रमुख/ स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ राजीव कुमार की अध्यक्षता व वरिष्ठ अतिथि बतौर पूवीर् उत्तर प्रदेश समन्वयक अनुपम श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि बतौर कानपुर बुंदेलखंड प्रांत संयोजक प्रवीण मिश्रा, कानपुर बुंदेलखंड प्रांत संपकर् प्रमुख/राष्ट्रीय परिषद सदस्य वरुण प्रपन्नाचायर् महाराज की मौजूदगी में हुई।
शनिवार को बैठक का संचालन प्रांतीय परिषद सदस्य/जिला संयोजक राजेश कुमार पाण्डेय उफर् राजू ने किया। प्रांतीय परिषद बैठक में दायित्व वान कायर्कतार् जिला समन्वयक शशिकांत पांडे, सह समन्वयक प्रदीप तिवारी, महिला समन्वयक दिव्या त्रिपाठी, महिला सह समन्वयक राखी चैबे, नगर संयोजक/जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश पटेल, बांदा जिला प्रभारी रिजवाना परवीन, रमेश कुमार, हमीरपुर से सत्येंद्र सिंह, महोबा से आदशर् चक्रवतीर्, धमेंर्द्र दीक्षित, झांसी से सुदीप खरे, फरुर्खाबाद से प्रदीप मिश्रा सहसंयोजक कानपुर बुंदेलखंड प्रांत व बृजेंद्र शुक्ला, अनिल अग्रवाल, शिवम पाण्डेय, शुभम केशरवानी, अजय पाण्डेय मौजूद रहे। राष्ट्र को स्वावलंबन व स्वावलंबी बनाने की दिशा में जोर दिया, देश आत्मनिभर्र हो। भारत अभियान का यही उद्देश्य है।