दो दिवसीय अवधी लोक संगीत महोत्सव का हुआ समापन*

*दो दिवसीय अवधी लोक संगीत महोत्सव का हुआ समापन*
संवाददाता जौनपुर उपेंद्र रितुरगं
जौनपुर।सुईथाकला क्षेत्र के अमारी गांव में शनिवार को दो दिवसीय अवधी लोक संगीत महोत्सव का समापन लोक कलाओं के प्रदर्शन के साथ हुआ।इस दौरान कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को भाव विभोर कर दिया।संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित सर्वांगीण विकास सेवा अकादमी अमारी के सौजन्य से संस्था मुख्यालय पर शुक्रवार से चल रहे दो दिवसीय अवधी लोक संगीत महोत्सव कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर कलाकारों ने लोकगीत,भजन,होली गीत एवं लोक नृत्य के माध्यम से दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। शुभारंभ में अयोध्याधाम की प्रगति मिश्रा द्वारा गायी गई गीत *अइहा परदेशिया सबेरे मोरे गांव रे*। जहां लोग भाव-विभोर हो गए वहीं सौरभ पाण्डेय ने “होली खेलत शंकर त्रिपुरारी की अनुपम प्रस्तुति से संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इसी कड़ी में लोक कलाकार लाल चन्द पाण्डेय, सुहानी,संगमलता,अंशिका तिवारी,प्रीती,अथर्व तिवारी,अंकित मिश्र,गौरव पाण्डेय,आरती पाण्डेय आदि लोककलाकारों ने भी लोक विधा पर आधारित लोक संगीत प्रस्तुत कर लोगों को अपनी तरफ खींचा।कार्यक्रम का संचालन बृजेश पाण्डेय ने किया।
अकादमी के अध्यक्ष पं.दयाशंकर पाण्डेय एवं सचिव इन्दु प्रकाश मिश्र ने कलाकारों का उत्साह वर्धन करते हुए आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर भारी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे।