नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही आयोग को भेजी जाएगी नियमित रिपोर्ट – राजेश प्रसाद

नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही आयोग को भेजी जाएगी नियमित रिपोर्ट – राजेश प्रसाद

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट: बांदा चित्रकूट लोकसभा में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही चुनाव आयोग द्वारा गठित विभिन्न समितियां सक्रिय हो गई हैं। जिसके तहत शनिवार को मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति की बैठक हुई।
चुनाव कंट्रोल रूम में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद ने बताया कि चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में जिला स्तरीय मीडिया सटिफिर्केशन एवं मानीटरिंग कमेटी भी अपना काम सक्रियता के साथ करेगी। जिसके तहत मीडिया प्रमाणन और अनवीक्षण समिति, पेड न्यूज, फेंक न्यूज, रेडियो एफएम, वीडियो प्रचार वाहनों की अनुमति, सोशल मीडिया प्रचार सामग्री तथा प्रिटिंग प्रचार सामग्री का परीक्षण करेगी। साथ ही दैनिक, साप्ताहिक रिपोटर् आयोग मुख्य निवार्चन अधिकारी को प्रेषित करेगी। उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र के चुनाव में किसी प्रत्याशी द्वारा अखबार और इलेक्ट्रानिक मीडिया में जारी किए जाने वाले प्रस्तावित विज्ञापन के प्रमाणीकरण के लिए आवेदन पर विचार किया जाएगा। ऐसा कोई विज्ञापन प्रमाणित नहीं किया जाएगा, जिससे धमर्, नश्ल, भाषा, जाति, समुदाय, नश्लीय भाषाई या क्षेत्रीय समूहों या अन्य किसी आधार पर शत्रुता या वैमनस्यता मिलने की सम्भावना हो।
अपर जिलाधिकारी वि रा उमेश चन्द्र निगम ने कहा कि चुनावी विज्ञापन, पम्पलेट आदि के प्रकाशन के लिए प्रकाशक के नाम और पते के साथ प्रिटंर का नाम व पता प्रिंट करना अनिवायर् होगा।
डिप्टी कलेक्टर आलोक सिंह ने कहा कि द्वेष भावना से और किसी प्रत्याशी को लाभ या हानि पहुंचाने के उद्देश्य से प्रकाशित समाचारों का संज्ञान में लेकर समिति विचार करेगी। साथ ही विचारण के बाद पेड न्यूज साबित होने पर नियमानुसार सम्बन्धित प्रत्याशी के चुनावी खचेर् में जोड़ा जाएगा।
बैठक में उप जिलाधिकारी सौरभ यादव, चित्रकूट प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर अग्रवाल, विजय दीक्षित, अखिलेश सोनकर, रतन पटेल व अनुज हनुमत आदि मौजूद रहे।
————————-