निभीर्क होकर करें मतदान: एएसपी

निभीर्क होकर करें मतदान: एएसपी

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदेर्श पर लोकसभा चुनाव को शान्तिपूणर् व भयमुक्त सम्पन्न कराने को एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी की अगुवाई में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्याम प्रताप पटेल की मौजूदगी में पहाड़ी थाना क्षेत्र कस्बे समेत भोलापुरवा, परसौंजा, कहेटा माफी, चिल्लामाफी, रेहुटा, भरकोरार्, अशोह में पुलिस ने एसएसबी फोसर् के साथ क्षेत्र भ्रमण किया।
सोमवार को एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी की अगुवाई में क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को भरोसा दिया कि निभीर्क होकर मतदान करें। अशोह में पहाड़ी पुलिस व एसएसबी फोसर् के साथ भ्रमण में मतदान केंद्र देखे। लोगों को भरोसा दिया कि निभीर्क होकर मतदान करें। किसी के प्रलोभन या दबाव में मतदान न करें। कोई प्रलोभन दे या दबाव डाले तो जानकारी पुलिस को दें। पुलिस तत्काल कायर्वाही करेगी।
————————