निमार्णाधीन आवासों का खण्ड विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण

निमार्णाधीन आवासों का खण्ड विकास अधिकारी ने किया नरीक्षण
रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

रामनगर, चित्रकूट: रामनगर के खण्ड विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने गुरूवार को ब्लाक क्षेत्र के सिकरी और छीबो गांव का भ्रमण किया। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभाथिर्यों के आवासों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर लाभाथिर्यों द्वारा कायर् शुरू न किए जाने पर खण्ड विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित सचिव को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निधार्रित समय सीमा के अन्दर ही आवासों को पूणर् कराया जाए। इस पर सचिव और ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि लाभाथीर् काम कराने में हीला हवाली करते हैं। इस पर खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि ऐसा करने वाले लाभाथिर्यों से धनराशि की रिकवरी कर ली जाएगी। साथ ही पात्रता निरस्त कर दूसरे लाभाथिर्यों को मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि गरीब तबके के सभी लोगों के पास रहने के लिए आवास हों। इसके चलते यह महत्वपूणर् योजना चलाई जा रही है। ऐसे में लाभाथीर् योजना का दुरूपयोग न करें और प्राप्त धनराशि से मानक के अनुरूप आवास निमार्ण कराएं। उन्होंने कहा कि दो दिन बाद वह इन लाभाथिर्यों के सम्बन्ध में फिर से जानकारी लेंगे। तब तक इन लोगों का काम शुरू हो जाना चाहिए।
——————————