निष्पक्षता और दमदारी के साथ पत्रकारिता करने पर दिया जोर

निष्पक्षता और दमदारी के साथ पत्रकारिता करने पर दिया जोर

– पत्रकार समाज कल्याण समिति के कायार्लय का हुआ शुभारम्भ
रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह चित्रकूट
राजापुर, चित्रकूट: पत्रकार समाज कल्याण समिति चित्रकूट के बैनर तले रविवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारों की समस्याओं पर चचार् की गई।
राजापुर तहसील में समिति के कायार्लय का शुभारंभ चित्रकूट प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी और जिलाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन कर किया। संचालन करते हुए मुकेश तिवारी तथा प्रकाश ओझा ने सभी पत्रकारों एवं अतिथियों का रोली चंदन लगाकर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
जिला प्रभारी मुकेश तिवारी ने कहा कि यह संगठन उस छायादार पेड के समान है, जिसे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल ने खड़ा किया है। हम सभी पत्रकार, कलमकार साथियों का कतर्व्य है कि इस पेड को अच्छी प्रकार से देखरेख करें। हमारा संगठन सात राज्यों में 17 हजार सच्चे कलमकार साथियों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ रहा है। इसको चित्रकूट में भी जिलाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी के नेतृत्व में आगे लेकर जाना है। ताकि किसी भी पत्रकार साथी के साथ अन्याय एवं अत्याचार न हो सके। हमारे संगठन का उद्देश्य पत्रकार कानून सुरक्षा को लागू करवाना है।
चित्रकूट प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी ने पत्रकारिता की वतर्मान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज पत्रकारिता पहले जैसे नहीं रह गई है। वतर्मान में यह जोखिम भरा चुनौती पूणर् काम बनकर सामने आई है। इसके अलावा निष्पक्ष पत्रकारिता करना तो बड़ी चुनौती बन गया है, लेकिन सच्ची पत्रकारिता यही है कि प्रतिकूल परिस्थितियों के बाद भी आप निष्पक्ष कलम चलाकर गरीबों मजलूमों की आवाज बुलंद करें।
पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला संरक्षक डॉक्टर प्रभाकर सिंह ने सभी अतिथियों साल एवं जूस भेंटकर सम्मानित किया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मधुरेंद्र प्रताप सिंह कल्लू भैया, अरविंद सिंह रघुवंशी, रोहित तिवारी, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल, सुरेश तिवारी, डॉ बैजनाथ, अभिषेक ओबेरॉय, श्रवण पटेल, प्रकाश ओझा, हरबंस द्विवेदी, जन्मेजय शुक्ला, प्रमोद मिश्रा, घनश्याम द्विवेदी, गनेश शुक्ला, कमलेश सोनी, श्याम सुंदर मिश्रा, महेश कुमार, हरीनारायण पाण्डेय, लालता प्रसाद यादव, पूवर् प्रधान कौशल किशोर शुक्ला, ओमप्रकाश यादव, लल्लू मोदनवाल आदि मौजूद रहे ।